चरखी दादरी नगर परिषद द्वारा शहर में सफाई संबंधित शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। नगर परिषद कार्यालय से आज शनिवार को सायं 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा शहर में सफाई संबंधित शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर 7988379986 व 9306186764 जारी किया गया है जिस पर स्थानीय नागरिकों को जियो लोकेशन के साथ गंदगी का फोटो भेजना होगा।