चुनार कोतवाली क्षेत्र के रयपुरिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर में चोरों द्वारा चोरी करने की घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने मां के कान, नाक, गले और कमर का आभूषण चुरा ले गए। इसके अलावा छत्र व अन्य सामान भी चुरा ले गए। ग्रामीणों के अनुसार लाखों रुपए के आभूषण चोरी हुए हैं। पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है।