पटियाली थाना पुलिस ने नरदोली अड्डे से सट्टे की खाई-बाड़ी करते 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कस्बा भरगैन के मोहल्ला मीरन थोक निवासी समसुल पुत्र नन्हे खान को इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने नरदोली अड्डे से सट्टे की खाई बाड़ी करते गिरफ्तार किया है, अभियुक्त के कब्जे से 4730 रु. की नगदी एवं सट्टा पर्ची बरामद हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धारा में कार्रवाई हुई।