बेलरायां स्थित सरजू सहकारी चीनी मिल में आज रविवार को नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार समेत चीनी मिल के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने मिल की मौजूदा तैयारियों का जायजा लिया और मशीनरी से लेकर गन्ना तौल व्यवस्था देखी है।