विकास खंड चोपन क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के टोला अहिराडेरा में सड़क की स्थिति बेहद खराब है। यहां कच्ची सड़क और बारिश के दिनों में कीचड़ भरे दलदल से ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है। वही एक बोलेरो कीचड़ में फंस गई। इसे ट्रैक्टर की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।