मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी घूसखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आये दिन अधिकारी कर्मचारी घूस लेते पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला उज्जैन का है जहां पशु चिकित्सक ने डॉक्टर जैसे पवित्र पेशे को दागदार कर दिया। पशु चिकित्सक गाय का पोस्टमार्टम करने के लिए रिश्वत मांगी थी।