जलडेगा के जलडेगा , कोनमेरला,ओडगा,परबा आदि विभिन्न क्षेत्रों में कर्मा पर्व को लेकर बुधवार को जावा उठाया गया, बुधवार को स्नान ध्यान के के साथ जावा उठाया गया, जहां विभिन्न प्रकारों के अनाज के बीज डाले गए तथा बालु से जावा उठाव किया गया,जिससे कर्मा पर्व तीन सितंबर को कर्मा पुजन में पुजन सामग्री के स्वरूप शामिल किया जाएगा।