ग्राम घटवार स्थित अवैध शराब के गढ़ कबूतर डेरा पर एक युवक शराब की भट्टी के पास अधजला शव मिलने के मामले में मृतक के परिजनों ने, युवक की हत्या कर उसे शराब बनाने वाली भट्टी की आग में फेंकने की गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम घटवार में पुलिस के संरक्षण में व्यापक स्तर पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।