लोधौर चौकी के सेंवथा गांव में सोमवार की रात करीब 9 बजे दो दबंगों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। पीड़ित श्याम लाल निषाद की पत्नी उषा निषाद ने शुक्रवार रात 11 बजे बताया कि गांव के ही गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उनके पति को किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर बाइक पर बैठाकर ले गए थे। और फिर उनपर हमला कर घायल कर दिया!