रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के मसानजोर पंचायत के बेदियाचौक गांव में बीते शनिवार रात्रि करीब 1 बजे एक गरीब आदिम जनजाति का खपरैल की छवानी वाला मिट्टी का घर गिर जाने का मामला प्रकास में आया है। गृहस्वामी रवि गिरी के पुत्र बबलू गिरी ने जानकारी देते हुए कहा कि घर जिस वक्त घर गिरा उस समय घरवाले विश्राम कर रहे थे। गरिमत रहा कि...