उन्नाव थाना दही क्षेत्र अंतर्गत बच्चे को भैंस ने घसीटा बच्चा हुआ गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती आपको बता दे कि पूरा मामला उन्नाव के थाना दही क्षेत्र अंतर्गत रायपुर बुजुर्ग निवासी बच्चे का है जो की वह आज दिन गुरुवार को खेत गया था जहां पर भैंस की रस्सी में उसका पैर फंस गया जिससे वह काफी दूर घसीटा जिससे वह घायल आनन फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।