महोबकंठ में गैंगस्टर एक्ट व 25-25 हजार रुपये के इनामिया 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ईनामिया अभियुक्तों की पहचान क्रमशः 1.रघ्घू ठाकुर उर्फ राघवेन्द्र सिंह, पुत्र स्व. हरिनाथ सिंह, उम्र लगभग 31 वर्ष, निवासी ग्राम थुरट,2.अंकित राजपूत उर्फ अनिकेत, पुत्र महिपाल, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी ग्राम खिरियाके रुप में हुई है।