हमारा गांव संगठन की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई बैठक में भीमपुर विकासखण्ड क्षेत्र से महादेव बारस्कर संगठन सदस्यों के साथ बैठक में शामिल हुए। प्रदेश संगठन से आए वक्ताओं द्वारा बैठक में जिला संगठन का मार्गदर्शन किया। आदिवासी समाज की संस्कृति रिती रिवाज पर मुख्य रूप से चर्चा की गई इस दौरान हमारा गांव संगठन को सभी ब्लांक और गांवों में विस्तार पर योजना बनाई।