हल्द्वानी में एसडीएम राहुल शाह ने बताया गौलापार चोरगलिया और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क जल्द खुलेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया पूर्व के दिनों में काफी बरसात हुई इसके चलते सड़क के पास का एक हिस्सा भू कटाव मैं चला गया था ऐसे में सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था लोक निर्माण विभाग द्वारा काम किया जा रहा है और सड़क को जल्द ही खोला जाएगा।