तिरोड़ी तहसील के ग्राम पौनियां में शुक्रवार की दोपहर करीब 03 बजे खेत की तरफ चरने के लिए गई लगभग तीन दर्जन से अधिक बकरियां बेसुध होकर खेत में ही चक्कर खाकर गिरने लगी। चरवाहों ने तत्काल गांव में मवेशी मालिकों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पशु मालिकों ने खेत की तरफ दौड़ लगा दी और मवेशियों को घर में लाकर आनन-फानन में देशी उपचार दिया गया।