बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरोदा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में पथराव और विवाद की घटना के बाद मंगलवार को गांव में शांति रही। दोपहर एक बजे पुलिस टीम ने गांव के प्रमुख चौराहों पर गश्त कर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। सुबह से ही गांव में की सीमाओं को सील कर दिया गया, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।