परासिया विधायक सोहन बाल्मिक ने अंबेडकर चौक पर शुक्रवार सुबह दस बजे से अनशन शुरू किया। बारह घंटे वे अनशन पर बैठेंगे। क्षेत्र में बच्चों की किडनियां खराब होने से अब तक 6 बच्चों की मौत हुई है। इस मामले में शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर विधायक ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। अंबेडकर प्रतिमा के सामने महात्मा गांधी की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर अनशन शुरू किया।