क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली विजय कुमार के द्वारा गांव-गांव में उड़ गए ड्रोन कैमरे से भयभीत लोगों को जागरूक करने के हेतु, गांव में हो रहे अपराधों की सूचना,त्यौहार संबंधित सूचना, रात्रि गस्त , ग्राम सुरक्षा समिति आदि के बारे में ग्राम प्रहरियों की मीटिंग की गयी तथा टॉर्च वितरित किया गया।