महागामा प्रखंड के बसुआ, केचुआ, उर्जानगर, हरीणचारा, महागामा बाजार दुर्गामंदिर, मंडल टोला सहित कई जगहों पर मंगलवार को महिलाओं ने श्रद्धा और धूमधाम से हरितालिका तीज व्रत किया। निर्जला रहकर विवाहित महिलाओं ने पति की लंबी आयु की कामना की, वहीं अविवाहित कन्याओं ने मनपसंद वर प्राप्ति हेतु यह व्रत किया। पंडित सतीश झा, अरविन्द झा व जयशंकर शुक्ला ने बताया कि भाद्रपद श