दरअसल मंगलबार की रोज दोपहर करीब 1 बजे दिव्यांग बलबीर बिजली का तार लगा रहा था तभी रामबीर,राजा नामक आरोपियों ने बिजली का तार दिव्यांग बलबीर के हाथ से छीन लिया और गाली गलौच करने लगे तो दिव्यांग बलबीर ने गाली गलौच करने से रोका तो रामबीर,राजा नामक आरोपियों ने भड़क कर दिव्यांग बलबीर के साथ मारपीट कर दी जिसकी बजह से दिव्यांग बलबीर को चोट लग गई घटना के बाद दिव्यांग ब