रामराज रोड स्थित गंगा स्वीट्स के निकट सुलभ शौचालय पर वार्ड 11 निवासी सुरेश कुमार जो कि स्वच्छक का कार्य करते हैं। इसी बुधवार बीच की देर शाम दो बाईकों पर सवार 5 से 6 दबंग युवक सुलभ शौचालय पर पहुंचे। और नशे में धूत थे जो कि शौचालय के बाहर ही लघुशंका करने लगे। मना करने पर उक्त लोग मारपीट करने लगे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।