अंबाला में CIA 1 स्टाफ़ ने पकड़ी दो किलो छह सौ ग्राम अफ़ीम।गुप्त सूचना के आधार पर CIA -1 की टीम ने जाल बिछा के आरोपी को अंबाला जगाधरी मार्ग के खुड्डा दुखेडी से पकड़ा।फ़िलहाल पुलिस आरोपी को अंबाला कोर्ट में पेश करके रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।ताकि आरोपी से रिमांड के दौरान पता लगाया जा सके कि उसके तार कहाँ जुड़े हैं।आरोपी राज ठाकुर यूपी बदायू निवासी है।