चूरू के सीजेएम कोर्ट ने धोखाधड़ी प्रकरण में 2 महिलाओं सहित चार आरोपियों को 7-7 साल के कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया है। यह मामला फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर करोड़ों की जमीन हड़पने से जुड़ा है। अपर लोक अभियोजक गोवर्धन सिंह ने मंगलवार को बताया कि साल 2012 में मेरठ निवासी 66 वर्षीय प्रतिभा गुप्ता ने चूरू के कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था।