पानीपत के पोस्ट एरिया टीडीआई में व्यापारी के मकान में घुसा हथियारबंद।नकाबपोश नेपति-पत्नी पर कर दिया हमला।महिला जैसे ही अपने बच्चे को छोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो उसे एक व्यक्ति नजर आया।महिला डर के मारे अपने पति की और दौड़ी तो आरोपी ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया।महिला ने बताया आरोपी के हाथ में पिस्टल भी थी आवाज सुनकर पति बाहर आया तो उस पर भी हमला किया।