आज गुरुवार को शाम 5:30 बजे के करीब मेला ग्राउंड स्थित कंठाल नदी पर बनी ग्राम बामनिया खेड़ी मार्ग की पुलिया पर बाईक सवार युवक ने जान जोखिम मे डालकर नदी पार करने कि कोशिश की जिसके परिणामस्वरूप युवक बाईक सहीत गिर गया वो तो गनीमत रही के आसपास खडे युवाओ ने तुरंत मोके पर पहुंचकर युवक को बहने से बचा लिया ओर एक बड़ा हादसा टल गया आज दोपहर मे हुई तेज बारिश के चलते नगर