शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे थाना जिगना के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद व अवधेश सिंह पुलिस टीम के साथ जिगना क्षेत्र के पाली गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान तीन शातिर चोर। सत्यम बिंद निवासी मनकठी थाना जिगना योगेश कुमार उर्फ भोला व कोमल बिंद निवासीगढ़ मनकठी तुलसी बारी जिगना को चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।