छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कांकेर के प्रभारी मंत्री अरुण साव आज सोमवार को कांकेर जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने आज कांकेर में नालंदा परिसर में सेंट्रल लाइब्रेरी के पूजन समारोह में शामिल हुए।और सेंट्रल लाइब्रेरी का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद गांव और शहरों में तेजी विकास कार्य किए जा रहे है।