पटना में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रणवीर नंदन ने ‘बिहार बंद का समर्थन करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान किया गया है। इसी अपमान के जवाब में आज पूरा बिहार दोपहर 12 बजे तक विरोध दिवस के रूप में बंद रख रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी से जनता की भावनाएं आहत हुई है।