अभियुक्त जगत राम पुत्र रामगोपाल राजपूत उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम मवई थाना राठ जनपद हमीरपुर सम्बन्धित मु0न0-900521/2011 धारा 160 भादवि0 थाना पनवाडी में मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारण्ट के अनुपालन मे अभियुक्त उपरोक्त को ग्राम नकरा तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा।