रात दिन लौह आयस्क लादे माल वाहक वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल से झींकपानी के लोग काफ़ी परेशान है, लोगो के घरों के भोजन, पानी के साथ साथ कपड़े व अन्य सामान धूल से पट जाता है, धूल घरों के अन्दर तक प्रवेश कर जाने से लोग दमा, टी बी जैसी घातक बीमारी का शिकार हो रहे है, कई बार दिन मे बंद रखने का गुहार के बाद भी न तो सरकार सुना और न ही जिला प्रशासन,