चित्रकूट वॉटरफॉल के पास बने मिनी गोवा पर्यटन स्थल पर सात लोग पिकनिक मनाने गए थे । एक बालक डूब जाने की सूचना पर जिले के बाढ बचाव टीम तत्काल रवाना किया गया टीम द्वारा घटना स्तल पर पहुंचकर 21 वर्षीय अभय नारायण सिंह निवासी धरमपुरा को ढूंढने का प्रयास किया गया बहाव बहुत तेज और अंधेला होने के कारण टीम पुनः वापस जगदलपुर आ रहा है। कल प्रातः से सर्चिंग अभियान चलाया ज