मामला बैजलपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम तेंदूटोला का है। जहां गुरुवार की रात 09 बजे के करीब आपसी मामले को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया।जिसकी सूचना डायल 112की टिम को मिला मौके पर पहुंचकर डायल 112 की टिम ने दोनों पक्षों को घंटों समझाइश दिया तब जाकर मामला शांत हो पाया।