सीएम राइज स्कूल के छात्रों ने बुधवार को लगभग 2:00 बजे मौ, गोहद थाने का भ्रमण किया। इस दौरान टीआई मनीष धाकड़ ने सभी छात्रों को अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक किया। एवं साइबर फ्रॉड,गुड टच बेड टच आदि के बारे में जानकारी दी।वहीं थाने में एचसीएम कक्ष,विवेचक कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, बंदी ग्रह, मालखाना आदि जगह का भ्रमण कराया।तथा टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी।