सिराथू तहसील क्षेत्र के साढो गांव के रहने वाले दीपचंद ने सैनी थाना पहुंचकर एक तहरीर दिया था बताया कि उनका भाई राम जी जो नाबालिग है घर से गुस्सा होकर कहीं भाग गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू किया बृहस्पतिवार देर रात सिराथू कस्बे से राम जी को बरामद कर भाई दीप चंद्र और अन्य परिजनों को बुलाकर उस बालक को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बालक को समझाया बुझाया भी है।