मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे शामली जिले के गांव मालैंडी में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पंजाब में आई बाढ़ के चलते बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री इकट्ठा की। ग्रामीणों ने बताया कि पंजाब में जो लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है, इस मुश्किल घड़ी में हम सबका फर्ज है कि राहत सामग्री भेजकर उनकी मद्द की जाए। ग्रामीणों ने ग्राम समाज से अनाज, चावल आदि एकत्र किए हैं।