नगर पंचायत क्षेत्र में गुलदार मचा रहा था आतंक कई दिनों से दो-तीन घटनाओं को दे चुका था अंजाम जिसमें एक 3 वर्ष से बच्चे को बना चुका था अपना निवाला,व एक को कर चुका था घायल जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश था वन विभाग की टीम ने उसे पड़कर हरिद्वार के लिए टीम को रवाना कर दिया वहीं वन अपने पिंजरे भी ले गए और गुलदार को डॉक्टर जांच के बाद पता लग पाएगा कि यह आदमखोर है