रामगढ़ /के गिदबाना में रविवार 2.00 पीएम को झारखंड कांति सेना के रामगढ़ इकाई के ने गोड्डा पुलिस के एनकाउंटर में मारे गये सुर्या हांसदा विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। झारखंड कांति सेना के रमेश मरांडी ने कहा राज्य सरकार के संरक्षण में पुलिस बेलगाम हो गई है। लोगों ने फुलों झानो, चांद भैरव शिबू सोरेन जिंदाबाद हेमंत सोरेन मुर्दाबाद नारे लगाए।