आज बुधवार 3बजे इन्द्री में अवैध कालोनियों पर डीटीपी विभाग द्वारा पीला पंजा चलाकर कई अवैध निमार्ण पर तोडफोड की कार्यवाही की गई। आज दीवान कालोनी के पास एक कालोनी , इन्द्रगढ़ व मटकमाजरी में बनी नई अवैध कालोनियों में बने निमार्ण को गिरा दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए डीटीपी गुंजन वर्मा ने बताया कि अवैध निमार्ण पर प्रशासन की कडी नजर है ओर किसी