बेमेतरा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनNHMसंविदा कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 25वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे। इसी कड़ी में आज बेमेतरा में 151 फीट चुनरी मनोकामना यात्रा निकाली गई। रैली के रूप में निकले सैकड़ों कर्मचारी शहर भ्रमण करते हुए माता भद्रकाली मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने माता का श्रृंगार कर चुनरी अर्पित की और आरती उतारी। लगभग400 कर्मचारी।