मंडी-पठानकोट NH-154 पर मानवता शर्मसार हो गई जब बीड़ रोड बाजार में एक बेसहारा गर्भवती गाय सड़क हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना के बाद गाय सड़क पर घंटों तक दर्द से तड़पती रही। लेकिन किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली। यह दृश्य हर आने-जाने वाले को दिखाई दे रहा था, फिर भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। गाय का दर्द इतना असहनीय था कि वह उठने की कोशिश भी नहीं कर पा रही थी।