देश और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने के लिए, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से प्रेरित होकर लाल कांदा ने एक नई पहल बेटी प्रीमियर लीग टीम सिंदूर की शुरुआत की है। इस लीग का उद्देश्य, छोटे कस्बों और गांवों की बेटियों को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना है, जिससे वे देश और राज्य का नाम रोशन कर सकें।