भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश ने जयनगर सरपंच को अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसल मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार दोपहर 12 बजे ज्ञापन सोपा। चित्तौड़गढ़ प्रांत बेगू के किसानों ने कृषि, सिंचाई,बिजली,सहकारिता फसल बीमा, अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री के नाम जयनगर सरपंच भागुता लाल गुर्जर व ग्राम विकास अधिकारी सुभाष को ज्ञापन सोपा।