शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महुआ टोला निवासी नजर खां पुत्र अजहर खां को एक फेक आईडी बनाकर अशांति फैलाने के आरोप में साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है । साइबर सेल ने यह गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस की मदद से की है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महुआ टोला का रहने वाला नजर खां पुत्र अजहर खां अमित मोनू के नाम से फर्जी आईडी बनाए हुए था।