द्वारका उपनगरी में भी डॉग के हमले को लेकर काफी मामले सामने आते रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट के बदले फैसले को लेकर द्वारकावासी नाखुश दिख रहे है। उनका कहना है, कि इस फैसले से मूल समस्या का समाधान नहीं निकला है। बच्चों, बुजुर्गों पर जो अटैक हो रहा है, उसका क्या होगा ? 4 दिन में फैसला बदल गया, कहां पर क्या होगा यह समझ में नहीं आ रहा है।