घटना बीती देर रात की बताई जारही। थाना इनायतनगर के अस्थना गांव के ग्रामीणों के अनुसार पिकअप से संदिग्ध लोग आए। वाहन में रस्सी, चाकू व तिरपाल देख ग्रामीण वाहन का घेराबंदी कर पुलिस को सूचना दी। इसी बीच पिकअप सवार, जंगल की तरफ भाग गए। बताया जारहा कि घंटों मशक्कत के बाद बुधवार रात 1बजे के आसपास ग्रामीण, नेवली के जंगल से 3संदिग्धों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।