सिकंदरा क्षेत्र के राजवास गांव के नदी क्षेत्र में पानी की आवक से लोगों में खुशी का माहौल है। करीब 25 साल बाद सोमवार शाम4:00 बजे मोरोली बांध से डोलिका बांध में पानी की आवक होने से करीब 60 गांवों का जलस्तर बढ़ेगा। इससे किसानों को अच्छी फसल पैदावार की उम्मीद बंधी है। मौसम का अलर्ट जारी मौसम विभाग ने जिले में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।