परैया : थाना में रविवार को बगाही पंचायत के ग्राम हरिदासपुर से तीन वारंटी गिरफ्तार भेजा गया जेल परैया थाना अध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया की बगाही पंचायत के ग्राम हरिदासपुर से तीन वारंटी गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान (1) सुरेश माँझी (2) सरयू माँझी एवं(3)कुकन माँझी के रूप में ज्ञात हुआ है जिसकी सुचना शाम 7बजे प्राप्त हुआ /