इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने डफलपुर गांव में आगजनी से पीडित परिवारों को कंबल सहित घरेलू सामान वितरित किया है।सोसाइटी के सचिव महेश जैन बुधवार शाम 4 बजे बताया कि पिछले दिनों गांव डफलपुर में पांच परिवारों को आगजनी से नुकसान हो गया था।उन परिवारों के लिए पांच बर्तनों के सेट किचन सेट 10 कंबल 4 त्रिपाल उपलब्ध कराए गए।