*बीडीओ के लिखित आश्वासन के बाद मीना देवी ने तोड़ा धरना* खबर मंत्र संवाददाता बिरनी गिरिडीह *बिरनी।* अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं मिलने से प्रखंड कार्यालय में परिवार समेत डेरा जमाकर बैठी मेझलाडीह पंचायत की मीना देवी आखिरकार मंगलवार को अपने धरना से उठ गईं। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद उन्होंने धरना समाप्त किया।