गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को वेव सिटी थाना क्षेत्र के लालकुआं में सड़कों पर खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान पुलिस टीम ने नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया और वाहन मालिकों और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी। पुलिस ने दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण को भी हटवाया और दोबारा नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।